दोस्तो आप को पता है कि pie kya hota hai इसमे ऐसा क्या जो super computer इसकी value निकालने मे हार गया और कुछ लोगो ने तो अपना पूरा जीवन गुजार दिया pie कि value निकालने में pie कि value तो नहीं निकाल पाई लेकिन वो गुजर गए। 


और क्या आपको पता है कि pie day कब मनाया जाता है और उसी दिन क्यों मनाया जाता है और इस दिन का elbert einstine और stephen Hawking's से क्या relation है

 हा दोस्तो हम आज के इस अनोखे ब्लॉग में  जानने वाले है कि pie क्या होता है । जिसका उपयोग गणित में बहुत होता है और इसका circle 🔴 से क्या connection हैं। दोस्तो आज का ये article आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है अगर आप एक student हैं तो आप इसको काफी समय से पढ़ रहे होंगे लेकिन आप सोचते होंगे कि आखिर इसका उपयोग क्यों होता है। 


और आपको इसको याद करने में भी परेशानी आती होंगी और मै आज आपको इसे याद करने का सही तरीका भी बताऊंगा जिससे आप इन सूत्रों को चाह कर भी नहीं भूल पाएंगे और मै आपको इसका कॉन्सेप्ट भी बताऊंगा क्योंकि अगर आप का कॉन्सेप्ट पक्का होगा तो आप को कोई तकलीफ नहीं होगी और आप के सभी जिज्ञासु प्रश्नों का उत्तर आज मै आप सभी को देने वाला हूं तो समय को देखते हुए हम आते है अपने concept पर ध्यान देते है और pie kya hai in hindi को शुरू करते है -



Pie kya hai?

दोस्तो pie Greek alphabet का 16वा letter है जैसे english का 16वा letter p है वैसे ही Greek में pie हैं । लेकिन इसका math में कब से use होना शुरू हुआ । इसको जानने के लिए हमे इसके रहस्य को जानना बहुत जरूरी है तो आयिए चलते है है 35वी सदी में -

Pie का रहस्य 

तो ये बात है उस जवाने की जब आदिमानव को समय था । अब हम ये तो जानते ही है कि जहां समस्या है वहीं उत्तर है या फिर किसी महान व्यक्ति ने कहा है कि आवश्यकता ही आविष्कार कि जननी है अर्थात जब हमे दूर के व्यक्ति से बात करनी थी तब हमने telephone ☎️📞 invent किया जब हम गर्मी लगी तो हमने fan🆒 invent किया । बिल्कुल इसी तरह जब प्राचीन काल में लोगो को समान इधर से उधर ले  जाना पड़ता था तो उन्होंने पहिया ☸️🛵 invent किया तो फिर क्या हुआ कि उनको को पहिया गोल चाहिए था वरना गाड़ी लड़खड़ाने लगती थी इसलिए उनको एक निश्चित unit चाहिए थी जिससे पहिया गोल बने  तो फिर कुछ समय के बाद रिसर्च करने के बाद उन्होंने यूनिट निकली वो थी 22/7 दोस्तो हलाकी ये इसकी असली वैल्यू नहीं हैं  अच्छा चलिए अब हम इसकी value को जानें- 



π कि value 

दोस्तो उन लोगो ने ये कहा कि अगर हमे किसी पहिए को गोल बनाना है तो को उसका diameter है वो 7 है तो उसका circumference 22 ही होना चाहिए नहीं तो वो पहिया गोल नहीं बनेगा बस ये जो यूनिट है 22/7 इसी को दर्शाने के लिए लोगो ने π उपयोग किया अर्थात हम कह सकते है कि एक वृत के परिधि का उसके व्यास अनुपात को दर्शाता है। 

दोस्तो अब हम जानते है π कि असली value , तो आप अभी तक ये सुनते आए हैं कि π कि value 22/7 है अगर मै ये बोलू कि ये π कि असली value नहीं है क्योंकि π कि असली value non terminating,non reapiting हैं π एक irrational number है । सुपर कंप्यूटर ने π कि value निकालने कि कोशिश कि उसने 5 trriliun तक कि value निकली लेकिन π ना तो रीपीट हुआ नाही कटा । हम बोल सकते है कि -

22/7 is not accurate value of π 

You can not find the accurate value of π using 22/7


 Circle के लिए  π ही क्यों ?

दोस्तो circumference को Greek language में περιφέρεια (periféreia) कहते है और perimeter को περίμετρος (perímetros ) कहते है और इनके शुरू के अक्ष्रर π है और circumference,perimeter दोनों ही Circle 🔴 se सम्बंधित है शायद इसी लिए Circle के मानो के लिए हम π का उपयोग करते हैं ।


π का उपयोग कहा होता है 

दोस्तो जहा पर भी circle होता है वह π होता है नीचे लिस्ट डी ज रही है आप इसे देख सकते है -


इन सभी में कहीं न कहीं circle आ रहा है इसलिए π आ रहा है।



Formula creation of π

"एक वृत के परिधि का उसके व्यास अनुपात को दर्शाता है।" ये मैंने आपको पहले ही बताया था अब हम इसकी मदद से फॉर्मूला बनाना सीखेंगे -

Circumference/diameter =π 

Diameter = 2r क्योंकि diameter radius ka दोगुना होता है ।

अब हम क्रॉस multiply करेंगे 

Circumference =2πr 


π day

दोस्तो आपको पता है कि π day कब मनाया तो इसके लिए आप π कि value ko देखिए । π =3.14159

इससे हम याद कर सकते है 3रा महीना 14 तारीख 1 बजके 59 minute, 14 March 1:59 minute this is accurate time 

π के तथ्य

  • 14 मार्च को ही महान गणितज्ञ albert Einstein का जन्म हुआ था
  •  और इसी दिन महान stephen Hawking ka देहांत हुआ था। 
  • π को अगर हम दर्पण में देखे तो हमको 314 दिखेगा जोकि π कि value है