दोस्तो आप सभी चाहते होंगे कि आपकी साइट google में रैंक करे तो मैं आप के लिए आज एक धांसू ट्रिक ले कर आया हूं । दोस्तो आज हम अपनी साइट को रैंक करने के लिये medium नामक एप का इस्तेमाल करने वाले है । ये भी एक तरह का ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है । इसमें आप अपनी पोस्ट का कुछ भाग लिख कर अपने ब्लॉग को रैंक करा सकते हैं । तो चलिए दोस्तो बिना किसी देरी medium app से फ्री traffic कैसे पाएं को शुरू करते हैं। सबसे पहले हम जानेंगे की आखिर ये medium है क्या जिसकी सहायता से हम 500000 तक का ट्रैफिक पा सकते हैं
What is medium app (मीडियम क्या हैं)-
दोस्तो medium एक तरह का blogging platform है जिसमे आप अपनी पोस्ट को लिख कर रैंक कर सकते हैं । और दोस्तो अगर आप को लग रहा हो कि मैं हवा मैं हवा में में बाते कर रहा हु तो मैं आप के लिए जीता जागता उदाहरण ले कर आया हूं और वो कोई और नही edusujhav ही है। तो दोस्तो मैंने 11 जनवरी 2021 को इंटरनेट से संबंधित एक पोस्ट लिखी जिसमे मैने इंटरनेट के बारे में हर संभव जानकारी प्रदान की है अगर आपको वो देखनी है तो इस लिंक पर क्लिक करे- इंटरनेट क्या है
हा तो मैंने फिर कुछ समय तक इंतजार किया लेकिन मेरी पोस्ट रैंक नही हुई फिर मैंने अपने मास्टर प्लान का इस्तेमाल किया जो मैं आपको आज बताने वाला हूं तो मैंने उसमे आपने आर्टिकल का कुछ भाग लिख दिया और अगर आप अभी google में जाकर सर्च करते हैं- इंटरनेट क्या हैं ? in hindi 2021 तो आपको पहले number पर मेरी ही पोस्ट दिखेगी । विस्वास न हो तो अभी जाकर देखे आपको सबसे ऊपर medium.com की ही साइट दिखेगी जिसमे मैने अपना आर्टिकल लिखा है
माफ कीजिएगा फ़ोटो थोड़ी कम pixel की है। लेकिन हमारी इस पोस्ट के बाद मैंने सोचा कि हर कोई अब हिंदी में तो लिखेगा नही की- इंटरनेट क्या है इन हिंदी 2021 तो मैंने उसके बाद एक और पोस्ट लिख दी जिसमे मैंने title दिया internet kya hai in hindi 2021 और फिर जादू हुआ मेरी वो पोस्ट भी गूगल पर दो keyword पर रैंक कर रही है
1. इंटरनेट क्या है in hindi 2021
2. Internet kya hai in hindi 2021
और दोस्तो सोचने की बात यह है कि मेरे दोनो आर्टिकल google में 1st posision में है अगर आपको विस्वास न हो तो भाई google आपके पास net आपके पास तो कर क्या रहे हो अभी जाओ confution दूर करो और अगर आपको यही देखना है तो लीजिये -
मुझे ऐसा लगता कि अब तक आप को समझ ही आगया होगा कि ये सच में काम करता हैं और अगर आप को और जानकारी चाहिए तो आप उस साइट में visit कर सकते है कोई परशानी नही हैं। मैंने आप को ये तो pruf कर दिया कि ये काम करता है लेकिन अब आपके दिमाग मे ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर हम इसमे लिखे कैसे तो वो भी मैं आपको बताने वाला हु ।
How to write an story in medium(मीडियम में आर्टिकल कैसे लिखें)-
अब हम जानने वाले की हम इसमे एक स्टोरी कैसे लिखे तो इसके लिए आपको आगे instruction दिए जा रहे है इन्हें follow करें-
सबसे पहले medium download करे।
अब इसमें sign withgoogle पर क्लिक करे।
अब आप अपना नाम दे (आप अपनी website का नाम ही दे)
अब आपको बहुत सारे लोगी द्वारा लिखी गयी पोस्ट दिखेंगीं ।
आपको उनमे से किसी एक को खोलकर उस व्यक्ति को follow करना है ।
ऐसा करने से आप के पास story लिखने की permisson आ जायेगी।
अब आपको को new story पर क्लिक करना है और लिखना हैं ।
लेकिन दोस्तो मैं जानता हूं कि आप एक गलती कर सकते है वो ये की आप अपने आर्टिकल में जाकर उसको पूरा का पूरा कॉपी कर के paste कर देंगे अगर आप ऐसा करेंगे तो user आपकी website पर आएगा ही क्यों?
वो तो medium.Com से ही आपकी पोस्ट को देख कर चला जायेगा इसलिए इस गलती को कैसे सुधरे ताकि कम वर्ड्स लिख कर ज़्यादा profit कैसे पाएं।
How to write article on medium (medium में आर्टिकल कैसे लिखे)-
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने आर्टिकल में जाना है और आपको अपने आर्टिकल में से सारे तो नही पर कुछ important point छाठ लेने है।
अब आपको उन सभी को copy, paste करना है।फिर आपको अपने आर्टिकल के end में ऐसा कुछ कहना है जिससे उसको उस जानकारी को जानने की इच्छा हो और और आप को अपने आर्टिकल के end में read more लिखना है और फिर आप को अपने इस text पर अपने website का url डालना है-
जिससे वो व्यक्ति सीधा medium.com से आप की website पर आजाये ।जैसे आप को अगर जाना हो कि medium में आर्टिकल कैसे लिखना है तो आप मेरी website पर जा सकते है या आप सर्च भी कर सकते है- "इंटरनेट क्या है? In hindi 2021"
ऐसा करने से आपको idea हो जाएगा कि आर्टिकल कैसे लिखते हैं
निश्कर्ष
मुझे पता है कि आप अभी सोच रहे होंगे कि मैंने अपने title में लिखा है कि medium app से फ्री traffic कैसे पाएं तो आप यही सोच रहे की आखिर हम इससे 500000 तक का traffic कैसे पा सकते हैंतो इसका निष्कर्ष मैं करदु की मैंने ये title बस ऐसे ही नही लिखा है ये सच भी है क्योंकि अगर आप अच्छे से आर्टिकल लिखेंगे तो आपकी पोस्ट सबसे ऊपर rank करेगी और अगर सबसे ऊपर होगी तो लोग उसी पर क्लिक करेंगे ये बात एक serway में देखा गया था कि लोग सबसे पहली लिंक पर ही अधिकतर क्लिक करते हैं।
तो आप को 500000 तो क्या 10000000 का भी ट्रैफिक मिल सकता है ।
विस्वास (proof)
दोस्तो मैं आपको एक pdf provide करता हु जिसमे मैने proof दिया है ।
Download on telegram
Password- edusujhav
Search on google
medium me article kaise likhe
medium me article kais likhe
microsoft company owner all information in hindi 2021
0 Comments