दोस्तो अगर आपके पास computer है तो आपने कई बार देखा होगा कि आप का computer अचानक से रुक जाता होगा और कई बार आप का सारा डाटा आपकी सारी file गायब हो जाती होंगी दोस्तो ज्यादातर ये virus कि वजह से होता है और दोस्तो आप ये जान के चौक जायेंगे कि ये virus कहीं और से नहीं आता !
बल्कि इसे बनाया जाता है लोगो के द्वारा ,तथा कई बार तो वायरस को वजह से आपके बैंक से पैसे भी निकल जाते है ये virus बहुत ही खतरनाक होते है कई बार तो ये पूरा कंप्यूटर ही खराब कर देते है जिसे ठीक करने में 2000-3000 तक लग जाते है !
तो दोस्तो आज के इस अनोखे आर्टिकल में मै आप को इस वायरस से बचने को तरीका बताने वाला हूं तथा में यह भी बताने वाला हूं कि आखिर हम कैसे पता करे कि हमारे कंप्यूटर में वायरस आ गया है । तो चलिए शुरू करते है virus kya hai in hindi 2021 ...
Virus kya hai in hindi
एक प्रोग्राम है जो हमारे कंप्यूटर सिस्टम में बिना हमारी इच्छा और जानकारी के (ज्ञान) के भार हो जाता है। एक वायरस बार-बार खुद की कॉपी तैयार कर सकता है और उपलब्ध सभी मेमोरी का उपयोग कर सिस्टम की गति को कुछ वायरस कंप्यूटर के बूटिंग से स्वयं को जोड़ लेता है और जब तक कंप्यूटर बूट करता है वह उसी के रूप में फैलता जाता है। यह कंप्यूटर के डेटा या प्रोग्राम को क्षति पहुंचता है। धीरे या पूर्ण रूप से रोका जा सकता है।
Virus computer me kaise ?
- हमारे कंप्यूटर में वायरस के आने का सामान्य तरीका इंटरनेट और अवांछित ई-मेल है।
- कई बार हम किसी अवांछित वेबसाइट में चले जाते है तभी हमारे कंप्यूटर में वायरस प्रवेश कर जाता है।
- जब हम गूगल से असमान्य फाइल डाउनलोड करते है
- Application द्वारा भी वायरस हमारे कंप्यूटर में आ सकता है
वायरस के लक्षण -
- कंप्यूटर की गति कम होना।
- उपयोगी फ़ाइलों का नष्ट होना।
- कंप्यूटर की मैमोरी कम होना।
- फाइलों का आकर बदलना।
- की-बोर्ड के बटनों के कार्य बदलना।
- प्रोग्राम फाइल का लागू न होना।
- स्क्रीन पर बार-बार सामान्य सूचनाएं आती हैं।
- बूट सेक्टर (बूट सेक्टर) में प्रवेश करने वाले कंप्यूटर को पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है
उपर दिए हुए points में अगर आप के कंप्यूटर इनसे सम्बंधित कुछ भी होता है तो हम यह कह सकते है कि आप के कंप्यूटर में वायरस प्रवेश कर चुका है ।
Computer virus ke prakar ?
- बूट सेक्टर वायरस (बूट सेक्टर वायरस)
- परजीवी वायरस (पैरासिटिकवायरस)
- मल्टीपार्टिटिरस (बहुपरत विषाणु)
- वायरस (लिंक वायरस)
- मैक्रोइरस (मैक्रो वायरस)
- सी-ब्रेन (सी-ब्रेन)
- मंकी (बंदर)
- वन हॉन्फ (वनहाली)
- माइकल एंगेलो (माइकल एंजेलो)
- क्रूड पेपर (लता)
- हैप्पी वर्थडे जोशी (जन्मदिन मुबारक हो जोशी)
Antivirus kya hai ?
वायरस को नष्ट करने के लिए बनाये गये कार्यक्रम या सॉफ्टवेयर को एन्टीवायरस कहते हैं
दोस्तो antivirus के नाम से ही पता चल रहा है कि ये virus ka antidot है अर्थात ये हमारे कंप्यूटर में आते ही वायरस को मार देता है
और दोस्तो इसमें आटो प्रोटेक्ट और रियल टाइम प्रोटेक्सन की सुविधा रहती है जो इंटरनेट से किसी को फ़ाइल का उपयोग करने के पहले उसे जाँच लेता है कि यह वायरस मुक्त है या नहीं। अगर फिर भी वायरस सिस्टम में सक्रिय हो जाता है, तो हमें पॉपअप विंडो के साथ संकेत कर देता है जिसे हम एन्टीवायरस के सिस्टम स्कैन चलाकर हटा सकते हैं। कुछ समय के अंतराल पर पूर्ण सिस्टम स्कैन (FullSystem Scan) चलाकर हम कंप्यूटर को वायरस मुक्त रखने में सक्षम हैं
हो सकते हैं सर्वप्रथम दिखनेवाला पर्सनल कंप्यूटर वायरस सी-ब्रेन है। भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कम्प्यूटर वाइरस हैप्पी वर्थडे जोशी ’है।
1 Comments
wow
ReplyDelete