इंटरनेट संबंधित शब्दावली (इंटरनेट से संबंधित शर्तें):
1. URL (यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर) - यह इंटरनेट पर किसी भी संसाधन का पता देने के लिए स्टैन्डर्ड तरीका है। यह इंटरनेट पर उपलब्ध सूचनाओं का पता बताता है और उस सूचना के प्रोटोकॉल और डोमेन नाम को भी दर्शाता है। जैसे- http://www.edusujhav.blogspot.com में http हाइपर टेक ट्रांसफर प्रोटोकॉल जिसका उपयोग कर वर्ल्ड वाइड वेब पर edusujhav.com नामक वेबसाइट पर जा सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी भारत की पहली राजनीतिकपार्टी है जिसने इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाईऔरभारत में सिक्किम राज्य ने सर्वप्रथम इंटरनेट पर कंप्यूटिंग डायरेक्ट्री उपलब्ध कराई।
2. TCP/IP (Transmission Control Protocal/Internet Protocal) 46 am का एक समूह है, जो इंटरनेट कैसे कार्य करता है यह निर्णय करता है। यह दो कम्प्यूटर के बीच सूचना स्थानान्तरण और संचार को संभव करता है।
3. अपलोड (Upload) -एक स्थानीय कम्प्यूटर से दूर स्थित कम्प्यूटर पर डेटा स्थानान्तरण ही प्रक्रिया अपलोड है। जब हम अपने कम्प्यूटर से इंटरनेट पर दूसरे कम्प्यूटर को उपयोग करने लिए फाइल की प्रतिलिपि डालते हैं तो उस फाइल को अपलोड कर रहे होते हैं।
1.डाउनलोड (Download) -एक दूर स्थित कम्प्यूटर या सर्वर से एक स्थानीय कम्प्यूटर के लिए डेटा हस्तांतरण की प्रक्रिया अर्थात् जब हम अपने कम्प्यूटर में इंटरनेट के प्रयोग से दूसरे कम्यूटर या सर्वर से फाइल की प्रतिलिपि डाल रहे हैं उसे डाउनलोड कहते हैं।
5. गेटवे (Gateway)- यह संचार यंत्र या प्रोग्राम है जो दो भिन्न-भिन्न प्रोटोकॉल वाले नेटवर्क के बीच डेटा संप्रेषित करता है।
6. आई पी एड्रेस (IP Address)- आई पी एड्रेस चार संख्याओं का एक समूह है जो डॉट (.) से अलग किया जाता है। जिसका एक भाग नेटवर्क का पता (NetworkAddress) तथा दूसरा भाग नोड पता (Node Address) है। नेटवर्क में जुड़े प्रत्येक नोड का IP-एड्रेस खास तथा अलग-अलग होता है। उदाहरण- IP-एड्रेस 202.54.15.178 में 20254 नेटवर्क एड्रेस है तथा 15.178 नोड एड्रेस है।
7.HTTP (Hyper Text Transfer Protocal)- यह इंटरनेट पर प्रयुक्त एप्लिकेशन स्तर का प्रोटोकॉल है, जो वेव पेज के प्रसारण का निर्धारण करता है।
8. स्पैम (Spam)-
इंटरनेट पर लोगों को संदेश या विज्ञापन बार-बार भेजना जिसका उन्होंने अनुरोध नहीं किया है, अर्थात् अवांछित संदेश या विज्ञापन लोगों के ई-मेल बॉक्स में भेजना स्पैम कहलाता है। यह आनसॉलिसिटेड तया जंक ई-मेल है।
9. डोमेन नाम (Domain Name) -एक विशेष नाम है जो इंटरनेट साइट की पहचान बताता है। किसी इंटरनेट वेबसाइट का URL के अंत में डॉट (Dot) के बाद के नाम को डोमेन नाम कहते हैं। जैसे- http://www.edusujhav,blogspot.com में .com डोमेन नेम है। यह किसी संस्था या देश को इंगित करता है।
जैसे- some domain name =
.biz = : बिजनेस आर्गेनाइजेशन
.acro = : एवीएशन
.edu शैक्षिक संस्था
.net: नेटवर्क
.gov : सरकारी संस्था
.in : भारत
.org : आर्गेनाइजेशन
.mil : सैनिक
.name : पर्सनल
.asia : एशिया
.jobs नौकरी
.com : कॉमर्शियल
10. फ्लैश (Flash) - यह छोटे-छोटे एप्लिकेशन प्रोग्राम हैं जो वेब पेज पर चलते हैं तथा सुनिश्चित करते हैं कि फार्म ठीक से पूरा हो गया एवं एनिमेशन प्रदान करते हैं फ्लैश कहलाते हैं।
11. सर्किंग (Surfing)- इंटरनेट के द्वारा अपने पसंद तथा आवश्यकता के अनुरूप साइट को ढूँढना तथा एक्सप्लोर करना सर्फिग है। इसके द्वारा इंटरनेट से आवश्यकता अनुसार लगभग र सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
12. आस्की (ASCII)- यह अक्षरों तथा अंकों की बाइनरी फार्म में परिवर्तित करने का अमेरिकी मानक कोड है। आपकी 7 में 7 विट के कोड का उपयोग किया जाता है, जबकि इसके एक्सटेंडेड संस्करण आस्की-8 में 8 बिट के कोड का उपयोग किया जाता है।
13. आई०सी० (IC-Integrated Circuity) -यह एक ऐसा इलेक्ट्रानिक सर्किट होता है जिसमें एक छोटी-सी सिलिकॉन चिप पर हजारों इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेन्ट, जैसे ट्रांजिस्टर, रजिस्टर, केपेसिटर लगे होते है।
14. ऑक्टेल (Octal)- यह एक नम्बर सिस्टम है जिसका आधार है। इस नम्बर सिस्टम में 0 से 7 तक कुल 8 नम्बर होते हैं।
15. ऑन लाइन (On Line)- जब किसी कार्य की डाटा एन्ट्री और प्रोसेसिंग उसी समय होती है जब वह कार्य हो रहा है, तो यह प्रक्रिया ऑन लाइन कहलाती है।
16. ऑफ लाइन (OfLine) जब किसी कार्य की डाटा एन्ट्री और प्रोसेसिंग कार्य होने के कुछ समय बाद हो, तो यह प्रक्रिया ऑफ लाइन कहलाती है।
17. आइकॉन (चिह्न) - विंडोज़ में डेस्कटॉप पर या कंप्यूटर पर विभिन्न कंप्यूटर जैसे विभिन्न फोल्डरों में दिखाई देने वाले छोटे-छोटे आइटम जिन पर दो बार क्लिक करने पर संबंधित प्रोग्राम खुल जाते हैं, आइकॉन कहलाते हैं।
18. इंटरनेट (internet) - यह एक विश्वव्यापी नेटवर्क है जिसमें एक- दूसरे से जुड़े हुए कमे सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं।
19. ई-मेल (ई-मेल) - यह इंटरनेट पर उपलब्ध ऐसी सुविधा है जिसके द्वारा हम सीधे किसी व्यक्ति विशेष को कोई फाइल या संदेश भेज सकते हैं।)
20. ए ० टी ० एम ० (एटीएम-ऑटोमेटेड टेलर मशीन) - यह बैंकों द्वारा उपयोग की जाने वाली कमथ से जुड़ी ऐसी मशीन है जिसके माध्यम से हम किसी भी समय अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं।
21. कर्सर (कर्सर) - स्क्रीन पर हमें ऋण के चिह (-) के आकार की आड़ी या खड़ी डंडी ब्लिंक करती हुई दिखाई देती है, जिसे कर्सर कहते हैं। जो यह दर्शाती है कि टाइप किया हुआ अक्षर स्क्रीन पर कहां दिखाई देगा। और डिजाइन द्वारा प्रकाशन के लिए तैयार करना डी ० टी ० पी ० पी ० कार्य कहलाता है
22. किऑस्क (कियोस्क) - एक ऐसा सार्वजनिक केंद्र या कंप्यूटर जहां से आम आदमी को आवश्यक सूचनाएं प्राप्त हो सकती हैं; जैसे- रेलवे स्टेशन पर।
23. चिप - चिप सिलिकॉन की एक पतली पट्टी होती है तथा इसके उपयोग स्टोरेज के लिए किया जाता है जैसे किसी के फ़ोन या कंप्यूटर में स्टोरेज काम है अर्थात फाइल्स रखने की छमता काम है तो वो अपने डिवाइस में चिप लगता है।हालांकि की छप विभिन्न प्रकार की होती है । जैसे कुछ हैकर्स की चिप होती है उनकी चिप में होता ये है कि अगर कोई इसे अपने डिवाइस में लगायेगया तो उसका सारा डेटा उन हैकर्स के पास पहुच जाएगा । और कुछ हैकर तो जान बूच के अपनी pendrive रास्ते मे गिरते है ताकि कोई उसे उठाये और अपने पीसी में लगाये इसलिए हमें कभी रास्ते मे पड़ी कोई ऐसी चीज़ उठा के अपने पीसी में नही लगानी चाहिये।
24. डी ० टी ० पी ० पी ० (डीटीपी-डेस्कटॉप पब्लिशिंग) - प्रकाशन संबंधी अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर की सहायता से विभिन्न पुस्तकों, पत्रिकाओं आदि टाइप रिजर्वेशन की स्थिति देखने के लिए लगे हुए कंप्यूटर.तथा डिजाइन द्वारा प्रकाशन के लिए तैयार करना डी ० टी ० पी ० कार्य कहने के लिए
25. क्लाइंट (ग्राहक) क्लाइंट और नेटवर्क में वह कम (जो सर्वर से है डेटा और प्रोग्राम प्राप्त करता है, क्लाइंट कहलाता है। लगे कई इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट लगे हुए हैं।
26 जी ० यू ० आई ० आईयू (जीयूआई-ग्राफिकल यूजर इंटरफेस) - कंप्यूटर पर कार्य करने के लिए ऐसा वातावरण जिसमें हमें आइकॉन, मेन्यू डायल बॉक्स आदि मिलते हैं, जिनके माध्यम से हम कंप्यूटर को निर्देश दे सकते हैं।
27 टर्मिनल (टर्मिनल) - की-बोर्ड, माउस और अपडेट का सैट जिसके बारे में द्वारा हम डेटा इनपुट कर सकते हैं और आइटम देख सकते हैं।
28 ट्रैक (ट्रैक) - मैग्नेटिक मेमोरी डिस्क; जैसे-भारी डिस्क, फ्लॉपी आदि में चुम्बकीय विधि से बने घुमावक रिंग ट्रैक कहलाते हैं।
29. टूलबार (टूल बार) - अधिक उपयोग होने वाले मेन्यू ऑप्शंस के लिए गए बटन तोल कहलाते हैं और एक ही प्रकार के टूल्स का समूह बार कह रही है।
30. डाउन लोड (डाउन लोड) - इंटरनेट के द्वारा सर्वर से कोई फ़ाइल नहीं अपने कम्प्यूटर में कॉपी करना, डाउन लोड कहलाता है।
31. डेटा (डेटा) - विभिन्न तथ्यों का संग्रह जिन पर कंप्यूटर के द्वारा प्रसंस्करण करवाना है, डेटा कहलाता है। प्रसंस्करण के बाद प्राप्त जानकारी घटनाएँ कहती हैं।
32. डाटा प्रोसेसिंग (Data Processing)-दिये गये डाटा से उपयोगी सूचनाएं प्राप्त करने के लिए उन पर कम्प्यूटर द्वारा करवाई जाने वाली क्रियाएं प्रोसेसिंग कहलाती हैं।
33. डिफॉल्ट सैटिंग (Default Setting)- अगर किसी ऑप्शन की हम निर्धारित न करें तो कम्प्यूटर अपनी ओर से उसमें जो वैल्यू सैट करता है वह डिफॉल्ट वैल्यू या डिफॉल्ट सैटिंग कहलाती है।
34. डिबग (Debug)- किसी प्रोग्राम के कोड में आने वाली गलतियों को संभावित वैल्यू ठीक करने का काम डिबग कहलाता है।
35. डेसिमल नम्बर सिस्टम (Decimal Number System)-हमारे द्वारा दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली अंक प्रणाली जिसमें 1 से 9 तक नम्बर होते हैं, डेसिमल नम्बर सिस्टम कहलाती है।
36. डेस्कटॉप (DeskTop)-विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य रूफोन डेस्कटॉप कहलाता है।
37. निर्देश (Instruction) कम्प्यूटर को दिया जाने वाला एक कमांड या प्रोग्राम में शामिल एक कवन या वाक्य, निर्देश कहलाता है।
27. नेटवर्क (Network)-ऐसी तकनीक जिसमें किसी संचार माध्यम जैसे केबल वायर या टेलीफोन लाइन एवं सैटेलाइट के द्वारा अनेक कम्प्यूटर आपस में जुड़े होते हैं, नेटवर्क कहलाता है।
28. पल्स (Pulse)-इलैक्ट्रॉनिक परिपथ में रुक-रुककर आने वाले इलेक्ट्रिक सिग्नल और दो सिग्नलों के बीच का अंतराल पल्स कहलाता है।
29. पैकेज (Package)- एक ही प्रकार के रेडिमेड एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के समूह जो सभी के लिए उपयोगी हैं तथा बाजार में खरीदे जा सकते हैं, पैकेज कहलाते हैं।
30. प्रोग्राम (Program)-एक निश्चित क्रम में लिखे गए निर्देशों का समूह, प्रोग्राम कहलाता है।
31. फ्लोचार्ट (Flowchart)-प्रोग्राम के लॉजिक का पहले से निश्चित मानक चिहों के द्वारा चित्र के रूप में प्रस्तुतीकरण, फ्लोचार्ट कहलाता है।
32. फाइल (File)-विभिन्न रिकॉर्ड, आंकड़ों या सूचनाओं का ऐसा संग्रह जिसे एक ही नाम से कम्प्यूटर मैमोरी में रखा गया हो, फाइल कहलाता है।
33. बस (BUS)-कम्प्यूटर मदरबोर्ड में बने परिपथ में दिखाई देने वाले पतले ताबे के तार ‘बस' कहलाते हैं, जिनके माध्यम से सिग्नल एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक जाते हैं।
34. बाइट (Byte)-यह कम्यूटर की मैमोरी क्षमता को नापने की इकाई है। एक अक्षर को संग्रहित करने में लगने वाली मेमोरी एक बाइट कहलाती है।
35. बाइनरी नम्बर सिस्टम (Binary Number System)-इस अंक प्रणाली में केवल दो अंक 0 और । होते हैं। इस प्रणाली का उपयोग इलेक्ट्रिक पल्स की उपस्थिति या अनुपस्थिति को दर्शाने के लिए किया जाता है।
36. बिट (Bit)-परिपथ में प्रवाहित होने वाला एक इलैक्ट्रिक सिग्नल बिट कहलाता है, यह सूचना की सबसे छोटी इकाई है।
37. बूटिंग (Booting)-कम्प्यूटर के स्टार्ट होने तथा ऑपरेटिंग सिस्टम के प्राथमिक मेमोरी में लोड होने की प्रक्रिया बूटिंग कहलाती है।
38. बैकअप (Backup) सभी फाइलों की डुप्लीकेट कॉपी का संग्रह बैकअप कहलाता है। यह इसलिए रखा जाता है ताकि किसी दुर्घटनावश मूल फाइलें नष्ट होने की स्थिति में उन्हें पुनः प्राप्त किया जा सके।
39. बैच प्रोसेसिंग (Batch Processing)-एक निश्चित समय तक आंकड़ों को एकत्रित कर एक ही बार में उन सभी आंकड़ों की प्रोसेसिंग करना, बैच प्रोसेसिंग कहलाता है, जैसे-बिजली के बिल, छात्रों की अंक सूचियां प्रिंट करना।आदि
40. बैन्ड विड्थ (Band Width)-किसी संचार माध्यम में आंकड़ों को प्रसारित करने के लिए उपलब्ध तरंगों की आवृत्ति बैंड विड्य कहलाती है।
41. ब्राउजर (Browser) यह सॉफ्टवेयर जिसका उपयोग इंटरनेट पर वेवसाइट खोलने के लिए किया जाता है, ब्राउजर कहलाता है, जैसे-इंटरनेट एक्सप्लोरर, नेटस्केप आदि।
42. मॉडेम (Modem) यह एक ऐसा उपकरण होता है जिसके द्वारा इंटरनट चलाने के लिए टेलिफोन लाइन को कम्प्यूटर से जोड़ा जाता है। यह टेलीफोन सिग्नल को कम्प्यूटर के डिजिटल डाटा में तथा डिजिटल डाटा को टेलीफोन सिग्नल में रूपांतरित करता है।
43. यू०पी०एस० (UPS-Uniterrupted Power Supply)-यह एक बैटरी सिस्टम है जिसके द्वारा बिजली जाने पर भी कम्प्यूटर कुछ मिनट तक चलता रहता है।
44. रिकॉर्ड (Record)-किसी व्यक्ति या वस्तु के विषय में सूचनाओं का संग्रह रिकॉर्ड कहलाता है।
45. रियल टाइम प्रोसेसिंग (Real Time Processing)-बहुत तेज गति से होने वाली प्रोसेसिंग जिसमें एक सेकण्ड का समय भी बहुत महत्वपूर्ण होता है, रियल टाइम प्रोसेसिंग कहलाती है; जैसे-मिसाइल नियंत्रण, परमाणु परीक्षण, नियंत्रण आदि।
46. वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) इंटरनेट का विश्वव्यापी तंत्र वर्ल्ड वाइड वेब कहलाता है। प्रत्येक वेबसाइट के नाम के आगे www लगा होता है।
47. वॉल पेपर (Wall Paper)-विंडोज डेस्कटॉप पर दिखाई देने वाले चित्र वॉल पेपर कहलाते हैं।
48. वेबपेज (WebPage)-किसी वेबसाइट का एक पेज वेबपेज कहलाता49. वेबसाइट (WebSite)-एक निश्चित नाम से किसी संस्था या विषय के संबंध में इंटरनेट पर उपलब्ध सूचनाओं का संग्रह वेबसाइट कहलाता है।
50. सर्वर (सर्वर) - क्लाइंट-सर्वर नेटवर्क में वह कंप्यूटर जो क्लाइंट है डेटा और प्रोग्राम उपलब्ध है, सर्वर कहलाता है।
51. सॉफ्ट कॉपी (सॉफ्ट कॉपी) - किसी का ड्रॉट या डॉक्यूमेंट का फ्रंट स्क्रीन पर दिखाई देने वाला पेज पेज उसकी सॉफ्ट कॉपी कहलाता है।
52. सॉफ्ट बूट (सॉफ्ट बूट) - जब कंप्यूटर चल रहा हो और हम उसे रिस्टार्ट कर दें, तो इस प्रकार के कारण कंप्यूटर का पुनः बूट होना, सॉफ्ट बूट होना कहावत है। इसे वुल्फ बूट भी कहते हैं।
53. सॉफ्टवेयर (सॉफ्टवेयर) - कंप्यूटर पर चलने वाले सभी प्रोग्राम सॉफ्टवेयर कहलाते हैं।
54. सूचना (सूचना) - कंप्यूटर में इनपुट के रूप में गए आंकड़ों की प्रोसेसिंग के बाद प्राप्त उपयोगी जानकारी सूचना कहलाती है।
55. हर्ट्स (हर्ट्ज़) - एक चक्र से सेकेण्ड को एक हर्ट्ज़ कहते हैं।
56. हार्ड कॉपी (हार्ड कॉपी) - किसी डॉक्यूमेंट का प्रिंटर 'बीपी' पर लिया गया प्रिन्ट, उसकी हार्ड कॉपी कहलाता है।
57. हार्ड बूट (Hard Boot)-जब कम्प्यूटर पूरी तरह बन्द हो तब पॉवर सप्लाई ऑन करके कम्प्यूटर को स्टार्ट करना, हार्ड बूट कहलाता है। इसे कोल्ड बूट भी कहते हैं।
58. हैकर (Hacker)-ऐसे प्रोग्रामर जो कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर या वेब- साइट्स की सुरक्षा कमियों का लाभ उठाकर उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं।
59. हैक्सा डेसिमल नम्बर सिस्टम (Hexa Decimal Number System)-ऐसा नम्बर सिस्टम जिसमें 0 से 15 तक कुल 16 अंक होते हैं; अर्थात् जिसका आधार 16 होता है, हेक्सा डेसिमल नम्बर सिस्टम कहलाता है। इस नम्बर सिस्टम में 9 के बाद के अंकों (10 से 15 तक) को A, B, C, D,E तथा Fसे दर्शाया जाता है।
60. हार्डवेयर (Hardware)-कम्प्यूटर के सभी भौतिक अवयव या पार्ट्स जिन्हें हम छू सकते हैं, हार्डवेयर कहलाते हैं; जैसे-की-बोर्ड, माउस, मॉनिटर, हार्ड डिस्क, मदर-बोर्ड आदि।
0 Comments