दोस्तों आज हम जानने वाले है कि की tense kya hota hai in hindi .
दोस्तो अगर आप भी english बोलने वाले लोगो की तरह english बोलना चाहते हैं और अगर school में पढ़ते है और आपके peper में कुछ वाक्य जरूर आते है जिनकी आपको हिंदी से english बनानी पड़ती हैं जिसके लिए आपको tense की पहचान होना बहुत जरुरी हैं और इसके रूल्स के बारे में पता होना जरुरी है by the way अगर आप किसी competitive exam की तैयारी कर रहे है तभी आपको english बोलनी,लिखनी,पढ़नी,समझनी जरूर आनी चाहिए क्योंकि ज्यादातर पेपर आजके आधुनिक काल मे english में ही आते है देखा जाए तो english आज की जरूरत बन चुकी है बिना english के समझ लीजिए कुछ हो ही नही सकता और अगर आप सोच रहे कि "मेरा तो पेपर हिंदी में होता है बल्ले बल्ले " तो ये बात बिल्कुल ग़लत है मान लीजिए आपने कोई बड़ा पेपर पास करलिया अब आपको नॉकरी के लिए विदेश तो जान ही पड़ेगा हा वैसे जरूरी नही है कि आपको नोकरी के लिए अमेरिका या अफ्रीका ही जाना पड़े लेकिन देखिए दोस्तो आज के लोगो की ये पहचान बन गयी है कि जिसको english आती है वो पढ़ा लिखा जिसको नही वो bour । इसलिए जो इंग्लिश बोलता है उसको ज्यादा सम्मान मिलता हैं । just इसीलिए तो motivation छोड़के अब हम अपने topic पर आते है tense क्या है in hindi को शुरू होता है। सब से पहले हम जानते है कि टेंस को पढ़ने से पहले हमें क्या क्या आना जरूरी है-
Tense
before we start we had to know about these concepts (शुरुआत करने से पहले आपको पता होना चाहिए –)
- there are three types of a sentence : subject,verb and object(वाक्य के तीन भाग होते हैं: Subject, Verb और object)
- 1st Person, 2nd Person और 3rd Person के Singular-Plural Subject का Concept
- Sentences के Types: Affirmative, Negative, Interrogative & Negative Interrogative
- there are three types of Main verbs (मुख्य क्रिया) की 3 forms होती हैं
- did you know what is ‘WH’ Family
Tenses –Types
There are three types of Tenses (Tense तीन प्रकार के होते हैं। )
- Present – वर्तमान काल
- Past – भूत काल
- Future – भविष्य काल
(Each one has four sub types)प्रत्येक के चार प्रकार होते हैं।
- Indefinite
- Continuous
- Perfect
- Perfect continuous.
Present Indefinite Tense - इसमें केवल कार्य के होने के बारे में पता चलता है ।
इस Tense में मुख्य क्रिया के साथ ता, ते, ती का प्रयोग होता है।
जैसे – सीता नाचती है, लोग घूमते हैं,राम घूमता है, वो नहीं जाता आदि।
Affirmative (सकारात्मक वाक्य)
Rule: Subject + verb 1st form+ s, es (3rd Person singular subject के साथ) + object
Ex- 1- I read 2- you read. 3- he will read .
Negative (नकारात्मक वाक्य)
Rule: Subject + does/do + not + verb 1st form + object.
अगर Subject “3rd Person singular” है तो does not का प्रयोग होता है अन्यथा do not का प्रयोग।
Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule: <Wh family> + does/do + subject + verb 1st form + object?
प्रश्नवाचक वाक्यों में helping verb (do, does) subject से पहले आ जाती है। और अगर वाक्य मे Wh family जैसे who, why, when, what, which, until when, since when, how long आदि का प्रयोग हो तो वो तो सबसे पहले ही प्रयोग की जाती है
Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule: <Wh family> + does/do + subject + not + verb 1st form + object?
Present Continuous Tense- इसमें कार्य के जारी रहने के बारे में पता चलता है।
इस Tense में मुख्य क्रिया के साथ रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूँ का प्रयोग होता है।
जैसे – , सीता नाच रही है, राम घूम रहा है, लोग घूम रहें हैं,मैं घूम रहा हूँ। आदि
Affirmative (सकारात्मक वाक्य)
Rule: Subject + is/am/are + verb 1st form+ ing + object.
‘
3rd Person Singular Subject’ के साथ – is का प्रयोग
‘1st Person Singular Subject’ यानि ‘I’ के साथ – am का प्रयोग
बाकी Subjects के साथ- are का प्रयोग
Negative (नकारात्मक वाक्य)
Rule: Subject + is/am/are + not + verb 1st form+ ing + object.
interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)
<Wh family> + is/am/are + subject + verb 1st form+ ing + object?
प्रश्नवाचक वाक्यों में helping verb (is, am, are) subject से पहले आ जाती है। और अगर वाक्य मे Wh family जैसे who, why, when, what, which, until when, since when, how long आदि का प्रयोग हो तो वो तो सबसे पहले ही प्रयोग की जाती है।
Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
<Wh family> + is/am/are + subject + not + verb 1st form+ ing + object?
Present Perfect Tense- इससे कार्य का पूर्ण होने प्रकट होता है।
इस Tense में मुख्य क्रिया के साथ चुका है, चुकी है, चुके हैं, चुका हूँ , लिया है, दिया है, ली है, दी है, की है आदि का प्रयोग होता है।
जैसे – राम घूम चुका है , सीता नाच चुकी है , लोग घूम चुके हैं, मैं घूम लिया / चुका हूँ ।, उसने गलती की है, हमने किताब दी है आदि।
अगर हम कहें कि मुझे घड़ी मिली है तो इसका सीधा सा मतलब है कि मुझे घड़ी मिल चुकी है।
Affirmative (सकारात्मक वाक्य)
Rule: Subject + has/have + verb 3rd form + object.
‘3rd Person singular Subject’ के साथ – has
बाकी सभी Subjects के साथ – have
Negative (नकारात्मक वाक्य)
Rule: Subject + has/have+ not + verb 3rd form + object.
Interrogative (प्रष्नवाचक वाक्य)
Rule: <Wh family> + has/have + subject + verb 3rd form + object?
प्रष्नवाचक वाक्यों में helping verb (has, have) subject से पहले आ जाती है। और अगर वाक्य मे Wh family जैसे who, why, when, what, which, until when, since when, how long आदि का प्रयोग हो तो वो तो सबसे पहले ही प्रयोग की जाती है।
Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule: <Wh family> + has/have + subject + not + verb 3rd form + object?
Present Perfect Continuous Tense इससे कार्य का कुछ समय से लगातार होना प्रकट होता हैं
इस Tense में मुख्य क्रिया के साथ रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूँ का प्रयोग होता है। बिल्कुल वैसे ही जैसे Continuous tense में होता है।
फर्क सिर्फ इतना है कि यहाँ पर समय के बारे में भी बताया जाता है। और ध्यान रहे समय के साथ ‘से’ का प्रयोग होता है।
जैसे – राम 2 घंटे से घूम रहा है, सीता 4 दिन से नाच रही है, लोग 10 बजे से घूम रहे है , मैं सुबह से रो रहा हूँ आदि
समय के बारे में बताये जाने पर Since या For का प्रयोग होता है।
Since का प्रयोग निष्चित समय के लिए और For का प्रयोग अनिश्चित समय के लिए यानि अवधि (Duration) के लिए।
Affirmative (सकारात्मक वाक्य)
Rule: Subject + has/have been + verb 1st form+ ing + object+ since/for + <point of time/duration>.
‘3rd Person singular Subject’ के साथ – has been
बाकी सभी Subjects के साथ – have been
Negative (नकारात्मक वाक्य)
Subject + has/have + not been+verb 1st form+ ing+ object+ since/for + <point of time/duration>.
Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)
<Wh family> + has/have + subject + been + verb 1st form+ ing + object+ since/for + <point of time/duration>?
प्रश्नवाचक वाक्यों में helping verb (has, have ) subject से पहले आ जाती है। और अगर वाक्य मे Wh family जैसे who, why, when, what, which, until when, since when, how long आदि का प्रयोग हो तो वो तो सबसे पहले ही प्रयोग की जाती है।
Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
<Wh family> + has/have + subject + not + been + verb 1st form+ ing + object+ since/for + <point of time/duration>?
Past Tense
ईसके चार प्रकार होते हैं -
1 past indefinite
2 past continuous
3 past perfect
3 past perfect continuous
Past Indefinite Tense इस काल में हमें यह ज्ञात नहीं होता कि कार्य बीते हुए समय में कब हुआ या हो रहा हैं indefinite का मतलब ही है अनिश्चित अर्थात जो निश्चित ना हो ।
Ex- 1 they read a book.
2 he read a book.
Past Indefinite Tense
इस Tense में मुख्य क्रिया के साथ गया, लिया, दिया, सोया, दी, ली, की आदि का प्रयोग होता है। इस Tense में कभी भी है, हैं, हो, हूँ या फिर था, थे, थी का प्रयोग नहीं होता।
जैसे – राम घूमने गया, सीता रोने लगी, लोगों ने चाय पी, मैं घूमने गया आदि।
Affirmative (सकारात्मक वाक्य)
Rule: Subject + verb 2nd form + object.
Subject चाहे singular हो या Plural, Rules एक जैसे हैं।
Negative (नकारात्मक वाक्य)
Rule: Subject + did not + verb 1st form + object.
Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule: <Wh Family> + did + subject + verb 1st form + object?
प्रश्नवाचक वाक्यों में helping verb (did) subject से पहले आ जाती है। और अगर वाक्य मे Wh family जैसे who, why, when, what, which, until when, since when, how long आदि का प्रयोग हो तो वो तो सबसे पहले ही प्रयोग की जाती है।
Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule: <Wh Family> + Did + Subject + not + Verb 1st form + object?
2 Past Continuous Tense- इस काल में हमें यह ज्ञात होता है कि कार्य बीते हुए समय में हो रहा था ।
Ex-1 he was reading a book.
2 they were reading a book.
Past Continuous Tense
इस Tense में मुख्य क्रिया के साथ रहा था, रही थी, रहे थे का प्रयोग होता है।
जैसे – राम घूम रहा था, सीता नाच रही थी, लोग घूम रहे था, मैं घूम रहा था। आदि
Affirmative (सकारात्मक वाक्य)
Rule: Subject + was/were + verb 1st form+ ing + object.
Singular Subject के साथ- was
Plural Subject के साथ-were
Negative (नकारात्मक वाक्य)
Rule: Subject + was/were + not + verb 1st form+ ing + object.
Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule: <Wh Family> + was/were + subject + verb 1st form+ ing + object?
प्रश्नवाचक वाक्यों में helping verb (was, were) subject से पहले आ जाती है। और अगर वाक्य मे Wh family जैसे who, why, when, what, which, until when, since when, how long आदि का प्रयोग हो तो वो तो सबसे पहले ही प्रयोग की जाती है।
Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
<Wh Family> + was/were + subject + not + verb 1st form+ ing + object?
3Past Perfect Tense- इस काल में हमें यह ज्ञात होता है कि कार्य बीते हुए समय में हो चुका है।
Ex- 1 they had read a book.
2 A book was read by him.
Past Perfect Tense
इस Tense में मुख्य क्रिया के साथ चुका था, चुकी थी, चुके थे, लिया था, दिया था, दी थी, ली थी, की थी आदि का प्रयोग होता है।
जैसे – राम घूम चुका था , सीता नाच चुकी थी , लोग घूम चुके थे, मैं घूम चुका था आदि
अगर मैं कहूँ – मुझे घड़ी मिली थी तो इसका सीधा सा मतलब है कि मुझे घड़ी मिल चुकी/गयी थी।
Affirmative (सकारात्मक वाक्य)
Rule: Subject + had + verb 3rd form + object.
Subject चाहे ‘Singular’ हो या ‘Plural’, ‘had’ का प्रयोग होता है।
Negative (नकारात्मक वाक्य)
Rule: Subject + had + not + verb 3rd form + object.
Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule: <Wh Family> + had + subject + verb 3rd form + object?
प्रश्नवाचक वाक्यों में helping verb (had) subject से पहले आ जाती है। और अगर वाक्य मे Wh family जैसे who, why, when, what, which, until when, since when, how long आदि का प्रयोग हो तो वो तो सबसे पहले ही प्रयोग की जाती है।
Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule: <Wh Family> + had + subject + not + verb 3rd form + object?
4Past Perfect Continuous Tense- इस काल में हमें यह ज्ञात होता है कि कार्य बीते हुए समय में कुछ देर से लगातार हो रहा है।
Ex- 1 he had been reading a book for two Hours.
2 they had been reading a book for 2 hours
Past Perfect Continuous Tense
इस Tense में मुख्य क्रिया के साथ रहा था, रही थी, रहे थे का प्रयोग होता है। बिल्कुल वैसे ही जैसे Continuous tense में होता है। फर्क सिर्फ इतना है कि यहाँ पर समय के बारे में भी बताया जाता है।
जैसे – राम 2 घंटे से घूम रहा था, सीता 4 दिन से नाच रही थी, लोग 10 बजे से घूम रहे थे, मैं सुबह से रो रहा था आदि।
समय के बारे में बताये जाने पर Since और For का प्रयोग होता है।
Since का प्रयोग निश्चित समय के लिए और For का प्रयोग अनिश्चित समय के लिए अर्थात अवधि(Duration) के लिए। कहाँ पर Since और कहाँ पर For का प्रयोग होगा, यह आपको Present Perfect Continuous Tense पढ़ाते वक्त बताया गया था।
Affirmative (सकारात्मक वाक्य)
Subject + had been + verb 1st form+ ing + object+ since/for + <point of time/duration>.
Subject चाहे Singular हो चाहे Plural, ‘Had been’ का ही प्रयोग सहायक क्रिया के रुप में होता है।
Negative (नकारात्मक वाक्य)
Subject + had not been + verb 1st form+ ing+ object+ since/for + point of time
Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य )
<Wh family> + had + subject + been + verb 1st form+ ing + object+ since/for + <point of time/duration>?
प्रश्नवाचक वाक्यों में helping verb (had) subject से पहले आ जाती है। और अगर वाक्य मे Wh family जैसे who, why, when, what, which, until when, since when, how long आदि का प्रयोग हो तो वो तो सबसे पहले ही प्रयोग की जाती है।
Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
<Wh family> + had + Subject + not + been + Verb 1st form+ ing + object+ since/for + <point of time/duration>?
Future Tense (भविष्य काल) के विभिन्न रूप -
Future Tense के निम्नलिखित चार रूप हैं:
1. Future Indefinite
2. Future Continuous* Imperfect *Progressive
3. Future Perfect
4. Future Perfect Continuous
Future Indefinite Tense वह काल है जिससे भविष्य में कार्य के पूरा होने या अधूरा रहने के विषय में कुछ भी ज्ञात न हो ।
जैसे - 1 Positive -I shall go to school ,he help you
2 Negative- You will not go to school . He will not help you .
3 Interrogative -Will they go to school ?, Will she help you ?
संकेत : Future Indefinite Tense के स्वीकारात्मक वाक्यों में shall या 011 ( कर्ता के अनुसार ) और Verb की First Form का प्रयोग होता है । निषेधात्मक वाक्यों में shall या will और Verb की First Form के बीच में not लगाते हैं और प्रश्नवाचक वाक्यों में shall या will को Subject से पहले लगाते हैं ।
सूचना : I , we के साथ shall तथा अन्य सब कर्ताओं के साथ will लगाते हैं ।
Future Indefinite Tense
इस Tense में मुख्य क्रिया के साथ गा, गे, गी का प्रयोग होता है।
जैसे – राम घूमने जायेगा, सीता नाचेगी, लोग घूमेंगे। आदि
Affirmative (सकारात्मक वाक्य)
Rule: Subject + will + verb 1st form + object.
Subject चाहे ‘Singular’ हो या ‘Plural’, ‘Will’ का ही प्रयोग होता है।
Negative (नकारात्मक वाक्य)
Rule: Subject + will not + verb 1st form + object.
Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule: <Wh family> + will + subject + verb 1st form + object?
प्रश्नवाचक वाक्यों में helping verb (will) subject से पहले आ जाती है। और अगर वाक्य मे Wh family जैसे who, why, when, what, which, until when, since when, how long आदि का प्रयोग हो तो वो तो सबसे पहले ही प्रयोग की जाती है।
Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule: <Wh family> + Will + Subject + not + Verb 1st form + object?
जैसे - Positive - 1- I shall going to the market .he will be sleeping in the room
Negative -You will not be going to the market . He will not be sleeping in the room
Interrogative- will they be going to the market ? Will she be sleeping in the room ?
*- इस Tense को Future Imperfect या Future Progressive भी कहते है ।
•संकेत : Future Continuous Tense के स्वीकारात्मक वाक्यों में shall be या will be ( कर्ता के अनुसार ) और Verb को .ing form का प्रयोग होता है । निषेधात्मक वाक्यों में shall या will और be के बीच में not लगाते हैं और प्रानवाचक वाक्यों में shall या will को Subject से पहले लगाते है ।
Future Continuous Tense
इस Tense में मुख्य क्रिया के साथ रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहा हूँगा का प्रयोग होता है।
जैसे – राम घूम रहा होगा, सीता नाच रही होगी, लोग घूम रहे होंगे, मैं घूम रहा हूँगा आदि
Affirmative (सकारात्मक वाक्य)
Rule: Subject + will be + verb 1st form + ing + object.
Subject चाहे ‘Singular’ हो या ‘Plural’, ‘Will be’ का ही प्रयोग होता है।
Negative (नकारात्मक वाक्य)
Rule: Subject + will not be + verb 1st form + ing + object.
Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule: <Wh family> + will + subject + be + verb 1st form + ing + object?
प्रश्नवाचक वाक्यों में helping verb (will) subject से पहले आ जाती है। और अगर वाक्य मे Wh family जैसे who, why, when, what, which, until when, since when, how long आदि का प्रयोग हो तो वो तो सबसे पहले ही प्रयोग की जाती है।
Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule: <Wh family> + will + subject + not + be + verb 1st form + ing + object?
Future Perfect Tense वह काल है जिससे ज्ञात हो कि कार्य भविष्य में पूरा हो जाएगा ।
जैसे -Positive I shall have bought a pen He will have done the work
Negative You will not have bought a pen . He will not have done the work .
Interrogative Will they have bought a pen ? Will she have done the work ?
संकेत : Future Perfect Tense के स्वीकारात्मक वाक्यों में shall have या will have और Verb को Past Participle Form का प्रयोग होता है । निषेधात्मक वाक्यों में shall या will और have के बीच में not लगाते है और प्रश्नवाचक वाक्यों में shall या will को Subject से पहले लगाते हैं ।
Future Perfect Tense
इस Tense में मुख्य क्रिया के साथ चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, लिया होगा, दिया होगा, दी होगी, ली होगी, की होगी आदि का प्रयोग होता है।
जैसे – राम घूम चुका होगा , सीता नाच चुकी होगी, लोग घूम चुके होंगे, मैं घूम चुका हूँगा आदि
Affirmative (सकारात्मक वाक्य)
Rule: Subject + will have + verb 3rd form + object.
Subject चाहे ‘Singular’ हो या ‘Plural’, ‘Will have’ का ही प्रयोग होता है।
Negative (नकारात्मक वाक्य)
Rule: Subject + will not have + verb 3rd form + object.
Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule: <Wh family> + will + subject + have + verb 3rd form + object?
प्रश्नवाचक वाक्यों में helping verb (will) subject से पहले आ जाती है। और अगर वाक्य मे Wh family जैसे who, why, when, what, which, until when, since when, how long आदि का प्रयोग हो तो वो तो सबसे पहले ही प्रयोग की जाती है।
Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
Rule: <Wh family> + will + subject + not + have + verb 3rd form + object?
Future Perfect Continuous Tense वह काल है जिससे ज्ञात हो कि कार्य भविष्य में कुछ समय तक जारी रहेगा ।
जैसे Positive - I shall have been playing for three hours . He will have been teaching for some time .
Negative - You will not have been playing for three hours . He will not have been teaching for some time .
Interrogative . Will they have been playing for three hours Will she have been teaching for some time ?
संकेत : Future Perfect Continuous Tense के स्वीकारात्मक वाक्यों में shall या will के साथ have been लगा कर Verb को -ing form का प्रयोग करते हैं । निषेधात्मक shall या will को Subject से पहले लगाते हैं । वाक्यों में shall या will और have के बीच में not लगाते हैं।
Future Perfect Continuous Tense
इस Tense में मुख्य क्रिया के साथ रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहा हूँगा का प्रयोग होता है। बिल्कुल वैसे ही जैसे Continuous tense में होता है। फर्क सिर्फ इतना है कि यहाँ पर समय के बारे में भी बताया जाता है।
जैसे – राम 2 घंटे से घूम रहा होगा, सीता 4 दिन से नाच रही होगी, लोग 10 बजे से घूम रहे होंगे, मैं सुबह से रो रहा हूँगा आदि
समय के बारे में बताये जाने पर Since और For का प्रयोग होता है। Since का प्रयोग निश्चित समय के लिए और For का प्रयोग अनिश्चित समय के लिए अर्थात अवधि (Duration) के लिए। कहाँ पर Since और कहाँ पर For का प्रयोग होगा, यह आपको Present Perfect Continuous Tense पढ़ाते वक्त बताया गया था।
Affirmative (सकारात्मक वाक्य)
Subject + will have been + verb 1st form+ ing + object+ since/for + <point of time/duration>.
Subject चाहे ‘Singular’ हो या ‘Plural’, ‘Will have been’ का ही प्रयोग होता है।
Negative (नकारात्मक वाक्य )
Subject + will not have been +verb 1st form+ ing+ object+ since/for + <point of time/duration>.
<Wh family> + will + subject + have been + verb 1st form+ ing + object+ since/for + <point of time/duration>?
प्रश्नवाचक वाक्यों में helping verb (will) subject से पहले आ जाती है। और अगर वाक्य मे Wh family जैसे who, why, when, what, which, until when, since when, how long आदि का प्रयोग हो तो वो तो सबसे पहले ही प्रयोग की जाती है।
2 Comments
If you learn all tense formula with some tricks so please comment me
ReplyDeleteIf you learn all tense formula with some tricks so please comment me
ReplyDelete